बेहतरी के लिए रीसाइक्लिंग में बदलाव किए जा रहे हैं

Last updated: 1 August 2023
Share
एक नीला शर्ट पहने हुए व्यक्ति का हाथ, जिसकी त्वचा का रंग गोरा है और गुलाबी रंग की नेल-पॉलिश लगी हुई है, जो टमाटर के सॉस का काँच का मर्तबान बैंगनी रंग के काँच के रीसाइक्लिंग के सामान वाले बिन में डाल रही हैं।

विक्टोरिया की रीसाइक्लिंग प्रणाली बड़े परिवर्तनों से गुज़र रही है। राज्य भर में नई रीसाइक्लिंग सेवाएँ और सहायक इकाइयाँ शुरु की जा रही हैं। वे 2030 तक, कचरे का 80% भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) में जाने से रोकने में सहायता करेंगी और मल्च, काँच के मर्तबान और सड़कों जैसे, नए उत्पादों में बदलने के लिए पहले से कहीं अधिक सामानों को रिकवर करेंगी।

इसलिए, आपके स्थानीय क्षेत्र में रीसाइक्लिंग सेवाओं में जल्दी ही बदलाव हो सकता है। कुछ काउंसिलों नें नई सेवाओं की शुरुआत कर दी है, जबकि अन्य ने इनके लिए योजना बना ली है।

हमे नए बिन क्यों चाहिए?

हम अपने घरों में कचरे का और रीसाइकल किए जा सकने वाले सामानों का प्रबंधन कैसे करते हैं यह हमारे समुदाय के रहने के लिए स्वास्थ्यप्रद वातावरण बनाने के लिए महत्वपूर्ण होता है।

काँच और खाद्य-सामग्री की चीज़ों और बगीचे के जैविक कचरे के लिए विक्टोरिया भर में नए रीसाइक्लिंग बिनों और सेवाओं की शुरुआत का मतलब है कि रीसाइकल किए जा सकने वाले सामानों की रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया और अधिक स्वच्छ और कम दूषित होगी।

दूषण तब होता है जब कचरे और रीसाइक्लिंग की चीज़ें गलत बिनों में डाल दी जाती हैं। इससे रीसाइक्लिंग के सामानों को संसाधित नहीं किया जा सकता है और उनसे नए उत्पाद नहीं बन सकते।

अपनी रीसाइक्लिंग की चीज़ों को सही तरीके से छाँटने से दूषण में कमी आती है। इसका हमारे वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) में कम कचरा पहुँचता है और नए या कच्चे माल की आवश्यकता कम हो जाती है।

नई रीसाक्लिंग सेवाएँ और इकाईयाँ

आने वाले सालों में, काँच के सामानों की रीसाइक्लिंग और खाद्य-सामग्री और बगीचे के जैविक कचरे (भोजन अपशिष्ट तथा कटी हुई घास) के लिए नए बिन, और ले-जाकर गिराने (ड्रॉप-ओफ) की नई सेवाएँ शुरु की जा रही हैं।

खाद्य-सामग्री और बगीचे के जैविक कचरे के लिए सेवाएँ

हम भोजन अपशिष्टों और कटी हुई घास को खाद्य-सामग्री और बगीचे के जैविक कचरे के बिन में डालकर, भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) में भेजे जाने वाले कचरे को 50% कम कर सकते हैं। इन जैविक सामग्रियों को बगीचे के लिए उपयुक्त उत्पादों में बदला जा सकता है, जैसे कि मल्च या खाद जिनका सामुदायिक बगीचों या स्थानीय पार्कों में अक्सर उपयोग होता है।

आपके कचरे के बिन में फेंका गया भोजन भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) में जाता है जिससे और अधिक ग्रीनहाउस (हानिकारक) गैसें उत्पन्न होती हैं जो पृथ्वी के वातावरण से ऊष्मा (हीट) को बाहर नहीं जाने देती हैं। इससे वायु की गुणवत्ता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन पर असर पड़ता है।

काँच की रीसाक्लिंग के लिए सेवाएँ

काँच को बार-बार रीसाइकल किया जा सकता है क्योंकि यह रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया से ख़राब नहीं होता है। टूटा हुआ काँच, रीसाइक्लिंग के दूसरे सामानों जैसे कि पुट्ठे, कागज़ और प्लास्टिक में अटक सकता है जिससे इन्हें रीसाइकल करना कठिन हो जाता है।

रीसाइकल किए जा सकने वाले काँच के सामानों को अगर घर पर एक अलग बिन में डाला जाए या उन्हें एक ले-जाकर गिराने (ड्रॉप-ओफ) की जगह जैसे कि ट्रांसफर स्टेशनों पर जाकर डाल दिया जाए तो और अधिक मात्रा में काँच को रीसाइकल करके नए मर्तबान और शीशियाँ बनाई जा सकती हैं। इससे आपके मिश्रित रीसाइक्लिंग बिन में दूषण भी कम होता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि रीसाइकल की जा सकने वाली अन्य चीज़ों को सुरक्षित तरीके से रिकवर किया जा सकता है।

सहायक इकाईयाँ

विक्टोरियाई सरकार पहले से कहीं अधिक रीसाइक्लिंग को स्थानीय रूप से प्रोसेस करने के लिए रीसाइक्लिंग के नए या संशोधित बुनियादी ढाँचों के लिए लगभग 100 मिलियन डॉलर्स का निवेश कर रही है। उदाहरण के लिए. नई तकनीक में निवेश करने से कागज़ या पुट्ठे की आपकी रीसाइक्लिंग की 40% अधिक चीज़ों को कागज़ के नए उत्पादों में बदला जा सकता है।

इन बदलावों का आपके ऊपर कैसे प्रभाव पड़ेगा

जब तक एक नई राज्य स्तरीय प्रणाली लागू नहीं हो जाती तब तक अलग-अलग काउंसिलों में रीसाइक्लिंग की सेवाएँ अलग-अलग होंगी। इसमें यह भी शामिल है कि आपके लिए कौनसी सेवाएँ उपलब्ध होंगी और प्रत्येक बिन में क्या सामान जाएगा। अंग्रेज़ी में विवरण के लिए अपनी स्थानीय काउंसिल की वेबसाइट देखें।

सही तरीके से रीसाइकल करने से, उपयोगी संसाधन भराव क्षेत्र (लैंडफिल) में नहीं जाते जिससे उनका बार-बार उपयोग संभव हो पाता है।

आपके ये काम देखने में चाहे छोटे लगते हों, लेकिन इनसे विक्टोरिया के वहनीय भविष्य पर बहुत बड़ा असर पड़ता है।