अपने रीसाइक्लिंग के सामानों को खुला ही बिन में डालें किसी प्लास्टिक की थैली में भरकर नहीं

Last updated: 1 August 2023
Share
गोरी त्वचा वाले एक व्यक्ति के हाथ, जिसने नीले रंग की शर्ट पहन रखी है जो रीसाइक्लिंग के मिले-जुले सामानों को पीले रंग के रीसाइक्लिंग बिन में डाल रहे हैं।

वातावरण पर बड़ा असर डालने के लिए बस छोटे-छोटे कामों को करने की ज़रूरत होती है

बस अपने रीसाइक्लिंग के सामानों को प्लास्टिक की थैलियों में नहीं बल्कि खुला ही बिन में डालकर, आप अपनी काउंसिल के लिए रीसाइक्लिंग के सामानों को ईकट्ठा करना और प्रोसेस करना और भी आसान बना देंगे। इस छोटे से काम से यह सुनिश्चित करने मे सहायता मिलेगी कि:

  • और अधिक सामानों से नई चीज़ें बनाई जा सकें (जैसे कि सड़कें, काँच के मर्तबान और पार्कों की बैंचें)
  • उपयोगी संसाधन भराव क्षेत्र (लैंडफिल) में पहुँच कर बर्बाद नहीं हों
  • नए या कच्चे माल के उपयोग के कारण वातावरण पर पड़ने वाले असर में कमी आए।

यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

वर्तमान में, 16% विक्टोरियावासी अपने रीसाइकल किए जा सकने वाले सामानों को प्लास्टिक की थैलियों में भरकर डालते हैं, जिससे ये थैलियाँ घरों के रीसाइक्लिंग बिनों में दूषण का मुख्य स्त्रोत बन जाती हैं (सस्टेनेबलिटी विक्टोरिया, रीसाइक्लिंग विक्टोरिया कैंपेन बेसलाइन रीसर्च, जुलाई 2021)।

जिन चीज़ों को रीसाइकल नहीं किया जा सकता है, उन्हें अगर रीसाइक्लिंग बिन में डाल दिया जाए तो दूषण उत्पन्न होता है। जिन चीज़ों को रीसाइकल नहीं किया जा सकता है वे रीसाइकल की जा सकने वाली चीज़ों को प्रक्रिया से गुजरने और नई चीज़ों में बदलने से रोकती हैं। दूषण के परिणामस्वरूप रीसाइक्लिंग से भरे हुए एक पूरे ट्रक का सामान भराव क्षेत्र (लैंडफिल) में भेजा जा सकता है।

प्लास्टिक की थैलियों में भरे हुए रीसाइक्लिंग के सामानों को इकाईयों में नहीं छांटा जा सकता क्योंकि:

  • प्लास्टिक की थैलियाँ मशीनों में फंस सकती हैं और उपकरणों को क्षति पहुँचा सकती हैं
  • इनसे कर्मचारियों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ जाती है क्योंकि थैली में भरे हुए सामान दिखते नहीं हैं और उनमें तीखी वस्तुएँ भी हो सकती हैं।

अपनी रीसाइक्लिंग में परिवर्तन करना

पिछले कुछ सालों में रीसाइक्लिंग की तकनीक में काफी बदलाव आया है। सही तरीके से रीसाइकल करने से, आपके रीसाइकल किए जा सकने वाले सामानों को इस प्रकार बदला जा सकता है:

  • काँच की शीशियों को सड़क के आधार में
  • दूध और शैम्पू की प्लास्टिक की बोतलों को पौधे लगाने के गमलों और पिकनिक टेबलों में
  • कागज़ और पुट्ठे को निर्माण-कार्य के काम आने वाले प्लास्टर-बोर्ड में।

उपयोगी सुझाव और युक्तियाँ

अपने रीसाइकल किए जा सकने वाले सामानों को किसी टोकरी, प्लास्टिक के टब या पुट्ठे के डिब्बे में ईकट्ठा करें

जब वो टोकरी भर जाए, तो उसे अपने घर के रीसाइक्लिंग बिन में खाली कर दें ताकि सारी चीज़ें बिन में अलग-अलग जाएँ।

बिन में आने वाली बदबू को कम करें

डिब्बों को धोने या उनमें चिपके भोजन या तरल पदार्थ को खुरच कर साफ करने से बदबू खत्म हो सकती है और आपका रीसाइक्लिंग बिन साफ रहता है। फिर आपको अपनी रीसाइक्लिंग की चीज़ों को रखने के लिए एक थैली को काम में नहीं लेना पड़ेगा।

आपके रीसाइक्लिंग बिन में क्या-क्या सामान डाले जा सकते हैं इस बारे में अपनी काउंसिल से पता करें।

कचरा और रीसाइक्लिंग सेवाएँ बदल सकती हैं और हर काउंसिल में अलग प्रकार की हो सकती हैं इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि आपकी काउंसिल क्या स्वीकार कर सकती है। कचरे और रीसाइक्लिंग के बारे में आपको अपनी काउंसिल की सलाह का पता लगाने में सहायता के लिए, अंग्रेज़ी मे जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

कुछ चीज़ों को रीसाइकल किया जा सकता है, लेकिन आपके बिनों में नहीं

बहुत सारी चीज़ें, आपके रीसाइक्लिंग बिन में न हों तो भी रीसाइकल की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए बैटरियों को आपके घर के रीसाइक्लिंग या कचरे के बिन में नहीं डाला जा सकता है लेकिन उनको ले-जाकर गिराने (ड्रॉप-ओफ) के स्थानों जैसे कि स्थानीय पुस्तकालय, सुपरमार्केट या ऑफिसवर्क्स (Officeworks) में ले जाकर रीसाइकल किया जा सकता है।

रसायनों जैसी अत्यधिक घातक चीज़ों को, कभी भी अपने कचरे के बिन में नहीं डालना चाहिए, न ही इन चीज़ों को नाले में उंडेला जाना चाहिए।

घर के घातक सामानों को फेंकने के बारे में और जो चीज़ें रीसाइक्लिंग या कचरे के बिन में नहीं जा सकती है उन्हें आप कहाँ ले जा सकते हैं या भेज सकते हैं इस बारे में पता लगाने के लिए अपनी स्थानीय काउंसिल की वेबसाइट पर जाएँ।